हरदा,मध्यप्रदेश
रहटगांव में आगामी 19 अप्रैल को लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन आयोजित होेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने निर्देश दिये कि सम्मेलन में अधिक से अधिक लाड़ली बहनों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि रहटगांव में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर विकास गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाए। उन्होने कहा कि विकास प्रदर्शनी में स्वसहायता समूह, एक जिला एक उत्पाद, ग्राम चौपाल, वसुमता क्लस्टर कैम्प, जल ज्योतिर्मय शिविर, जीवनम् स्वास्थ्य शिविर, किताब घर, अमृत संचय, क्लस्टर क्रेडिट कैम्प, समरसता शिविर के स्टॉल लगाकर जिला प्रशासन के नवाचारों को प्रदर्शित किया जाए। उन्होने पीआईयू के जिला प्रबन्धक को कार्यक्रम स्थल पर लोकार्पण एवं भूमि पूजन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी को कन्या पूजन व दीप प्रज्जवलन की व्यवस्था के लिये कहा। उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं व जन सेवा मित्रों से चर्चा करेंगे। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड तथा एम्बूलेंस की व्यवस्था के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment