Policewala
Home Policewala  17 वर्षीय आदिवासी बालिका हिमानी भलावी ने तायक्‍वोंडो में रचा इतिहास
Policewala

 17 वर्षीय आदिवासी बालिका हिमानी भलावी ने तायक्‍वोंडो में रचा इतिहास

जबलपुर मध्यप्रदेश

कोई भी व्यक्ति यदि किसी कार्य के लिए संकल्पित है और उस दिशा में वह लगातार प्रयास करता है,, तो संकल्‍प की सिद्धि अवश्‍य होती है। ऐसे ही एक उदाहरण है छिंदवाड़ा जिले के जुन्‍नारदेव विकासखंड के गुढ़ी निवासी 17 वर्षीय हिमानी भलावी, जो जुन्‍नारदेव के एकलव्‍य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा है। हिमानी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसके शिक्षक ने सेल्‍फ डिफेंस के लिए कराटे और कोरियाई मार्शल आर्ट तायक्‍वोंडो के बारे में जानकारी दी, तायक्‍वोंडो उसे अच्‍छा लगा और उस दिशा में वह स्‍थानीय स्‍तर पर प्रयास करने लगी। सबसे पहले वह पास के गांव बावनवाड़ा में फिर जनपद स्‍तर पर जहां उसके प्रदर्शन को काफी सराहना मिली। उसने शहडोल में आयोजित तायक्‍वोंडो खेल में भाग लिया और राज्‍य स्‍तर तायक्‍वोंडो खेल इंदौर में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया। जिससे उसका चयन जबलपुर में आयोजित राष्‍ट्रीय तायक्‍वोंडो प्रतियोगिता जबलपुर के लिए हुआ। हिमानी कहती है कि सितम्‍बर 2024 में वह मैंगलोर में अंतर्राष्‍ट्रीय तायक्‍वोंडो में भाग ली, जहां उसे कांस्य पदक मिला। अभी वह अपनी प्रशिक्षक डॉली चौरे के साथ जबलपुर में आयोजित संभागीय स्‍तरीय खेल में भाग लेने आई हैं। हिमानी कहती है कि सभी को सेल्‍फ डिफेंस के लिए कराटे या कराटे का दूसरा रूप तायक्‍वोंडो आना चाहिए। हिमानी भलावी एक ग्रामीण परिवेश की बालिका है, जिसके माता-पिता कृषि कार्य करते हैं, उनकी एक बड़ी बहन है जो कॉलेज में अध्‍यनरत है। वह तायक्‍वोंडो खेल को लेकर काफी उत्‍साहित है और कहती है कि खेल से जहां शारीरिक स्‍वस्‍थता बनी रहती है वहीं सेल्‍फ डिफेंस के साथ अच्‍छा फ्यूचर है।

देखना यह है ताइक्वांडो के क्षेत्र में हिमानी का यह हॉनर उन्हें कहां तक लेकर जाता है और उन्हें अपने इस प्रतिभा की दौड़ में किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और वह अपनी प्रतिभा को दिखाने कहां तक सफल होती हैं देखना बाकी है।

ऋषिकेश मेश्राम जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड मंत्र भाष्य जाप

इंदौर मध्य प्रदेश श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं...

संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर रायपुर 20 नवंबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण...

प्रेम संबंध में बाधक पर की गई हत्या का खुलासा 2 अभियुक्त मोटरसाइकिल छुरा सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद थाना नारखी पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर के पास सड़क...