रायपुर छत्तीसगढ़
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में खून की कमी से हो रही सड़क मौतों को कम करने के उद्देश्य से “रेल डाक सेवा’ “सुरक्षित भव: फाउंडेशन” और पत्रिका समूह के संयुक्त तत्वाधान में आज 14 जून को रेलवे विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनता के साथ मिलकर “वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे” की प्रातः 8:00 से ही कैंप के माध्यम निशुल्क रक्तदान शिविर कराया ।।
क्योंकि मनुष्य का खून बनाया नहीं जा सकता इसी उद्देश्य को देखते हुए निशुल्क रक्तदान से लोगों को जागरूक भी किया गया और रक्तदान से होने वाले शारीरिक लाभ को आम जनता से परिचित करवाया ।।
सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन के संस्थापक डॉ संदीप धूपड़ ने जानकारी दी कि उनकी संस्था गत 8 वर्षों से इस तरह का रक्तदान शिविर करते आ रही है और जरूरतमंद लोगों तक इस रक्त को पहुंचाने का प्रयास करती है ।
सभी रक्तदान दाताओं को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट और गिफ्ट हैंपर देते हुए सम्मान भी किया गया ।
साथ ही ICE Card {इन केस का इमरजेंसी कार्ड} भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया ताकि छोटे-मोटे रोड एक्सीडेंट के दौरान उनके परिवार के सदस्यों को तत्काल सूचित किया जा सके और उनका इलाज गोल्डन ऑवर के अंदर शुरू करवाया जा सके ।।
आज के शिविर में “रेल मेल सेवा” के उपस्थित अधिकारियों में अधीक्षक सरजीत सरकार, एवम संभव सामाजिक संस्था से राजेश सिंह, मनीष बिहारी शरण, दीपक मोरियानी, पल्लवी यादव, आयशा प्रकाश, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन एवं जयदीप ब्लड बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी डॉक्टर टीम के साथ उपस्थित रहे ।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment