पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिस के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, विक्रय एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये गये हैं।
थाना कोतवाली को दिनांक 25 जून 2023 को मुखबिर द्वारा एक गुप्त एवं सटीक सूचना दी थी कि ग्राम देवरी के बाहर रोड किनारे खेत में स्थित पुराना वेयरहाउस पोल्ट्री फार्म मे बने एक कमरे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखी गई है, जिसे यदि तत्काल नहीं पकड़ा गया तो अवैध शराब को कहीं अवैध बिक्री के लिए भेजी जा सकती है, सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर पुराने पोल्ट्री फार्म देवरी मे बने एक कमरे से 130 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न कंपनियों की कीमती करीबन 10,00,000 रुपए मौके से जब्त बरामद की जाकर आरोपी संजय दोहरे उर्फ रेड पिता स्वर्गीय श्री सुरेश चंद दोहरे उम्र 28 साल निवासी स्वामी सीताराम बाढ़ मंडला से पूछताछ की गई जिसने उक्त शराब स्वयं के द्वारा जबलपुर से अवैध रूप से विक्रय करने हेतु बुलवाना बताया। उक्त शराब के संबंध में कोई लाइसेंस ना होने से उक्त अवैध शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 433/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुछताछ बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं। आरोपी के अवैध ठिकानों एवं अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, गिरफ्तार आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं. मामले मे अनुसंधान जारी है।
उल्लेखनीय कार्य- उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुभाष बघेल थाना प्रभारी महाराजपुर, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, Si रवि प्रताप चौहान, Asi अशोक राणा, आरक्षक अमित गरियार, सुंदर, मानसिंह, रज्जन, जफर, सुरेंद्र, रामचंद्र, अरविंद का उल्लेखनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment