Policewala
Home Policewala 13 जनवरी से घंसौर में रुकेगी रीवा – इतवारी ट्रेन
Policewala

13 जनवरी से घंसौर में रुकेगी रीवा – इतवारी ट्रेन

घंसौर न्यूज

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रधान परिचालन कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक OPTG/SECR/CHG/ Stoppage /108/24 दिनांक 10/1/2024 के अनुसार रीवा इतवारी एक्सप्रेस का घंसौर एवं शहडोल नागपुर एक्सप्रेस का केवलारी- मे स्टापेज आदेश जारी कर दिया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने रीवा इतवारी 11755 / 11756 का घंसौर एवं शहडोल नागपुर 11201/11202 का केवलारी में स्टॉपेज की तिथि 13 जनवरी 2024 घोषित कर दी है। बता दे की स्टॉपेज के लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे जिसमे सिवनी बालाघाट संसदीय क्षेत्र के संसद डा ढालसिंह विसेन ने संज्ञान लेते हुए कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिलाया जाए क्षेत्र की मांग और जनता की सुविधाओं को देखते हुए डॉक्टर ढालसिंह बिसेन ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी भारत सरकार से मिलकर के आग्रह किया था कि सिवनी जिले के तहसील मुख्यालयों मे चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाये, जिसकी स्वीकृति पिछले माह ही प्राप्त हो चुकी थी लेकिन स्टॉपेज की तिथि घोषित नहीं हुई थी जिसे आज रेल परिचालन विभाग ने विधिवत जारी कर दिया है ।रेलवे द्वारा जारी पत्र के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2024 दिन शनिवार से घंसौर में रीवा इतवारी एवं केवलारी में शहडोल नागपुर ट्रेन का ठहराव चालू हो जाएगा। ट्रेन संख्या 11202 शहडोल नागपुर 12:05 में केवलारी पहुंच कर 2 मिनट का ठहराव लेकर के 12:07 में सिवनी की ओर प्रस्थान करेगी, इसी तरह नागपुर शहडोल 11201 केवलारी मे 13:16 में केवलारी पहुंच कर 2 मिनट का ठहराव लेकर के 13:18 में नैनपुर की ओर प्रस्थान करेगी । इसी तरह रीवा इतवारी गाड़ी संख्या 11755 रात 12:15 घंसौर पहूंकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12:17 मे जबलपुर की ओर प्रस्थान करेगी ।गाड़ी संख्या 11756 रात 23:36 मे घंसौर पहूंकर 2 मिनिट का ठहराव लेकर 23:40 को नैनपुर के लिए प्रस्थान करेगी । तो बही स्टॉपेज की तिथि घोषित होने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है एवं आवागमन करने में सावधानी होगी । तो वही सभी ग्राम वासियों द्वारा भारत सरकार का धन्यवाद किया गया

रिपोर्टर – अमन अवधिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है — प्रकाश हिंदुस्तानी

इंदौर मध्य प्रदेश मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को...

वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग को सकुशल परिवार के पास पहुंचाया

इंदौर मध्य प्रदेश माता पिता और किशोरी बालिकाओं के मध्य संवाद बेहद...

गांवों में पंहुच रहा है जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र इंदौर का जागरूकता संवाद

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 19/04/2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया...