छत्तीसगढ़
रायपुर
छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण को लेकर अनियमित कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन करने के प्रयास में पुलिस द्वारा कुछ संघों के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष और भी बढ़ गया है ।इनका कहना है कि पुलिस को ये स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर क्यों इन पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है।
बिना अपराध के इस तरह पदाधिकारियों पर कार्रवाई होने से कर्मचारियों में बहुत नाराजगी है। इसी मुद्दे पर अनियमित कर्मचारियों ने 13 अप्रैल को एक दिवसीय कामबंद-कलमबंद का निर्णय लिया है। उनका दावा है कि राज्य के लगभग 1 लाख 80 हजार कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर 1 महीने के भीतर कार्रवाई की जाए, अन्यथा अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment