फिरोजाबाद
उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु विगत वर्ष में हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण, चौथ वसूली में कुल 11 अपराधियों की नई एच0एस खोलकर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है
जिले में 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी लगातार 02 वर्षों तक सघन निगरानी स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी । यदि तब भी इनके आचरण में सुधार नही होता है तो इनकी हिस्ट्रीशीट की श्रेणी को गम्भीर श्रेणी में परिवर्तित करते हुए स्थायी रुप से आजीवन निगरानी की जाएगी ,,इसी के साथ हिस्ट्रीशीटर को अपनी उपस्थिति स्थानीय थाने पर देनी होगी । दुराचारी के पारिवारिक सदस्य एवं उसके रिश्तेदारों से भी उसके बारे में जानकारी की जाएगी यदि दुराचारी अपने मूल निवास में परिवर्तन करता है तो उसे नए निवास स्थान पर रहने की जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी तथा अपने कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी ।
,,11 नये हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का विवरण इस प्रकार हैं,,1- रजत चक पुत्र भोपाल सिंह निवासी नाले की पुलिया हिमायूँपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2- जीतू यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र सुभाष यादव निवासी नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3- प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नगला मिर्जा थाना रामगढ़, हाल पता सम्राट नगर गली नम्बर -02 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
4- आफताब पुत्र अब्बास अली निवासी कश्मीरी गेट गली नम्बर -07 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5- फैजान पुत्र शमशाद निवासी तेली वाली गली मौहम्मदमाह कस्बा व थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6- अनुराग उर्फ चुहिया पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम जेबड़ा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7- सचिन पुत्र प्रेमचन्द उर्फ प्रेम बाबू निवासी ठार कामराज गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
8- विमलेश उर्फ बन्टी पुत्र सज्जन सिंह यादव निवासी ठार बालकराम गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
9- मनोज कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी महाराजपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
10- संतोष उर्फ पप्पू पुत्र लेजम सिंह निवासी नगला वाग थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
11- राजीव पुत्र चिरंजीलाल गिहार निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ll
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment