इंदौर
मध्य प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन इंदौर की जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार के साथ 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14 अगस्त 2024 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत आज भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण की समस्त योजनाओं एवम महिलाओ के कानून और अधिकार की जानकारी देने हेतु DHEW इंदौर के अंतर्गत पैरावोलेंटर अक्षर सामाजिक सेवा समिति इंदौर की दीपमाला यादव द्वारा { सदर बाजार मेन रोड़ }
स्कूल :-सीएम राइज शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उपमहा विद्यालय क्रमांक एक होलोग्राम इंदौर में समस्त छात्राओं से लैंगिक संवेदनशीलता क्या होती इस पर चर्चा हुई एवं महिलाओं से सम्बंधित नवीन कानूनों की जानकारी दी गई एवं किया गया एवं सुरक्षा, महिला अधिकारों ,महिला सशक्तिकरण विषय पर सारगर्भित एवं चर्चा हुई। प्रिंसिपल सर रमेश कुमार सेन वाइस प्रिंसिपल सर विपिन जैन अंजू गौतम राजेश श्रीवास्तव अजीत कुमार पांडे समस्त स्टॉप की उपस्तिथि एवं सभी को को शपथ दिलवाई गई। 181, वन स्टॉप सेंटर,ऊर्जा डेस्क, हब, 112 ,1098 आदि का प्रचार प्रसार किया गया।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment