Policewala
Home Policewala 10 लाख रुपये से अधिक का चोरी गया मशरुका बरामद, शाहनगर पन्ना से आरोपी गिरफ्तार
Policewala

10 लाख रुपये से अधिक का चोरी गया मशरुका बरामद, शाहनगर पन्ना से आरोपी गिरफ्तार

जिला सतना मध्य प्रदेश

10 हजार रुपये का ईनाम उद्धघोषित थाना आरोपी की गिरफ्तारी पर

आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण- दिनांक 18.01.2023 को फरियादी केदार सिंह पिता स्व0 रामऔतार सिंह उम्र 67 वर्ष नि0 ग्राम बठिया कला थाना कोलगवां रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/01/2023 को मैं बाहर वाले कमरे में मेरी पत्नी एवं बहू अन्दर अलग अलग कमरे में सोने चले गये थे रात करीब 01.00 बजे मेरी बहू की अचानक तबियत खराब हो जाने से मेरी पत्नी उसके कमरे में चली गई थी फिर वापस करीब 01.30 बजे अपने कमरे में आ गई थी रात करीब 02.00 बजे फिर से मेरी बहू की तबियत खराब हो गई तब मेरी पत्नी फिर से उसके कमरे में गई व उसी के कमरे में सो गई थी मैं दरवाजे का कुन्दा बन्द नहीं किया था सुबह करीब 05.00 बजे मैं उठकर अहरी खेत तरफ चला गया था सुबह करीब 09.00 बजे मेरे गांव का बृजेन्द्र सिंह उर्फ छन्गा खेत में आकर मुझे बताया कि आपके घर में चोरी हो गई है तब मैं घर गया देखा तो मेरे घर के अन्दर वाले कमरे में सामान अस्त व्यस्त पडा था कमरे में रखी दो नग पेटी जिसमें एक पेटी का ताला टूटा था तथा दूसरी पेटी का कुन्द टूटा था जिसमें नगद पैसा रखा था व उसी कमरे में रखी टीना की बडे बक्सा जिसमें बैग जिसमें नगद पैसा, एवं नगद पैसा रखा था व उसी बक्सा के नीचे रखे टीन का डिब्बा जिसमें सोने चांदी के जेवरात रखे थे, नगद रकम, एवं सोने चांदी के जेवरात नहीं थे कोई अज्ञात चोर रात में करीब 02.00 से 05.00 बजे के बीच चुरा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/23 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना का खुलासा नकबजनी की सनसनीखेज घटना की विवेचना दौरान घटनास्थल मे मौजूद साक्ष्य, स्थानीय मुखबिर, साक्षी गवाहानों से पूंछताछ दौरान पता चला कि फरियादी की बहू के बहन का पति अनुज चौबे निवासी अमानगंज का अक्सर यहां आया जाया करता था तथा घटना दिनांक को भी शाम बठियाकला मे दिखा था जिसकी पता तलाश की जाती रही किन्तु दस्तयाब नही हुआ । मामले मे पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं चोरी के माल मशरुका बरामदगी पर 10000/- रुपये की ईनाम उद्घोषणा भी की गई थी जो दिनांक 18.05.2023 को मुखबिर सूचना मिली की संदेही अनुज चौबे शाहनगर पन्ना मे है जिसकी पता तलाश हेतु उनि दशरथ सिंह के नेतृत्व मे एक टीम शाहनगर पन्ना भेजी गई जो मुखबिर सूचना पर संदेही अनुज चौबे को ममता कालोनी शाहनगर पन्ना से दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की गई जिसने दिनांक 17.01.23 की रात बठिया कला मे जाना एवं साली के ससुर के अहरी जाने पर उनके बिस्तर से चाभी चुराकर पेटी का ताला तोडकर नगदी रकम 12 लाख व सोने चांदी के जेवरात चोरी करना बताया जिसमे से 07 लाख 70 हजार रु. खर्च होना एवं 04 लाख 30 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात घर की अलमारी मे छिपाकर रखना बताया जिसे बरामद कर जव्त किया गया तथा आरोपी अनुज चौबे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

जव्त मशरुका का विवरण
(1). 04 लाख 30 हजार रुपये नगदी रकम

(2). सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती 05 लाख 75 हजार रु.

कुल कीमती मशरुका 10 लाख 05 हजार रुपये

आरोपी का विवरण अनुज चौबे पिता स्व. सुंदरलाल चौबे 32 वर्ष निवासी मुकेहा थाना अमानगंज पन्ना हालः- ममता कालोनी थाना शाहनगर जिला पन्ना
सराहनीय भूमिका नकबजनी की सनसनीखेज घटना के खुलासे मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह, प्रआर अभिषेक पाण्डेय, बृजेश सिंह, आर. शिवम तिवारी एवं सायबर सेल के उनि अजीत सिंह,प्र आर संदीप तिवारी,प्रआर असलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।


रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...