Policewala
Home Policewala 10 हजार रुपए का इनामी शातिर बदमाश, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में।
Policewala

10 हजार रुपए का इनामी शातिर बदमाश, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में।


शातिर आरोपी के विरुद्ध वाहन चोरी और विभिन्न धाराओं में शहर के विभिन्न थानों सहित अन्य जिलों में भी पंजीबद्ध हैं कई अपराध।
इंदौर मध्यप्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं इनामी बदमाशों धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस थाना पलासिया ने विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा है।

आरोपी अरुण हाड़ा थाना पीपलरावां जिला देवास शातिर नकबजन बदमाश हैं, जो कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु आरोपी के विरुद्ध थाना पलासिया के प्रकरण में 5000 रूपए का इनाम, थाना लसूडिया के प्रकरण में 3000 रूपए का इनाम तथा थाना विजयनगर के प्रकरण में 2000 रूपए का इनाम, इस प्रकार कुल दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बदमाश को दबिश देकर पकड़ा।

आरोपी के भोपाल के रातीबड़ थाना, आष्टा और शाजापुर सहित अन्य कई जगह पर भी कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी ने कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है जिस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना पलासिया प्रभारी संजय सिंह बैस के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक सौभाग्य पवार प्रधान आरक्षक देवेंद्र जादौन तथा प्रधान आरक्षक गोरख मोरे की टीम महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने कहा- इंदौर ने जो किया वह कोई नहीं कर सकता

इंदौर मध्य प्रदेश चातुर्मास से जुड़े आयोजनों की एक पत्रिका का किया...

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा,महिला सुरक्षा संवाद का समापन समारोह का आयोजन हुआ

इंदौर मध्य प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन...

क़ानून में Digital arrest जैसा नही है कोई प्रावधान….., यदि ऐसा कोई कॉल आए तो हो जाए सतर्क व सावधान।

इंदौर मध्य प्रदेश  इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में Acropolis institute of...

इंदौर में बेहतर कार्य करने पर पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के रूप में मिला सम्मान।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में...