फिरोजाबाद
हत्या करने के लिये 10 लाख रूपयों की सुपारी लेने वाली महिला किन्नर सहित 03 अभियुक्त 42 हजार रूपया एवं अवैध चाकू सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
थाना रामगढ़ पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर मम्पी किन्नर की हत्या के लिये 10 लाख रूपयों की सुपारी लेने वाले अभियुक्त 1. तारिक पुत्र समीउद्दीन, 2. नदीम अली पुत्र जमील, 3. पिंकी किन्नर पत्नी राजा को नगला गुलरिया से सुपारी के रूप में मिले 42 हजार रूपयों 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की 30.10.24 को मम्पी किन्नर C/O भुल्लन अम्मा ने थाना रामगढ़ पर तहरीर दी कि मेरी शिष्या 1.पिंकी किन्नर पत्नी राजा निवासी हसमत नगर टावर वाली गली थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद तथा 2. शब्बो किन्नर उर्फ साबिर C/O किरन निवासी ऊर्दु नगर वारिस पाक दरगाह वाली गली थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद ने मेरे साथ मारपीट की मेरी हत्या के लिये अपने साथियों 3.तारिक पुत्र समीउद्दीन निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद, 4. नदीम अली पुत्र जमील निवासी हसमत नगर टावर के पास थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद, 5. राशिद उर्फ राजा पुत्र मुख्तयार अली निवासी पैट्रोल पम्प वाली गली थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद, 6. कल्लू पुत्र नाम-पता नामालूम, 7. तारा सलीम पुत्र नाम-पता नामालूम को 10 लाख रुपयों की सुपारी दी है अभियुक्त 1.तारिक, 2.नदीम, तथा 3.पिंकी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 03 पुलिस टीमों का गठन कर चार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी,,पूछताछ में अभियुक्त तारिक तथा नदीम ने बताया कि मम्पी किन्नर की दीपावली त्यौहार के दिन हत्या करने को मम्पी की शिष्या पिंकी किन्नर तथा शब्बो किन्नर ने हमें 10 लाख रूपयों की सुपारी दी थी ,, एडवांस बतौर 42, 000 रूपये तत्काल दिये बाकी रूपये घटना को अंजाम देने के बाद का वायदा किया
दीपावली के दिन पटाखों की गूंज में मम्पीकी आबाज को हमेशा के लिए दबा कर शहर में खौफ पैदा करने का हमारा प्लान था
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment