इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपीयो ने झूठ बोलकर फरियादी से लेटर ऑफ क्रेडिट एवं अनसिक्योर्ड लोन दिलवाने के नाम पर 1.7 करोड (एक करोड सत्तर लाख) रूपये की धोखाधडी ।
फरियादी को कम ब्याज दर में करोड़ों का लोन दिलाने का लालच देकर की थी ठगी।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार व इनामी आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में धोखाधडी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध में फरार आरोपी के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार ऐसे अपराधों में शामिल फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है । इसी अनुक्रम में भोपाल पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम को सुचना प्राप्त हुई कि भोपाल के एक फार्मा कंपनी के मालिक फरियादी को कम ब्याज दरों पर करोड़ों रुपए लोन दिलाने का झूठ बोलकर लेटर ऑफ क्रेडिट एवं अनसिक्योर्ड लोन आदि के नाम से 01 करोड़ 70 लाख की ठगी की गई जिसमे थाना अयोध्यानगर जिला भोपाल के अपराध धारा-420, 406 भा.द.वि. में फरार आरोपी आलोक कुमार व अन्य साथी फरार है । मुखबिर की सूचना पर थाना अयोध्या नगर भोपाल पुलिस एवं क्राइम क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपी (1).आलोक कुमार पिता गोविंदराव खतारे उम्र-49 वर्ष निवासी- ट्युलिप, न्यू मनार रेसीडेंसी थाना-अयोध्या नगर भोपाल को घेराबंदी कर पकडा ।
आरोपी से अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा बाद में हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने आरोपी गौरव धाकड का पता बताया बाद बताये गये स्थान की घेराबंद कर पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम *(2) गौरव पिता प्रदीप धाकड उम्र-35 वर्ष निवासी- ब्रजेश्वरी मेन सर्विस रोड इन्दौर का होना बताया ।
उक्त दोनो आरोपीगणों को पकड़ा व गिरफ्तार कर पूछताछ सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना-अयोध्या नगर भोपाल पुलिस के द्वारा की जा रही है ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment