हरदा, मध्यप्रदेश
हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी
महोविया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी अर्चना शर्मा के निर्देशन मे थाना सिविल लाईन हरदा पुलिस अवैध मादक पदार्थ बैचने वाले अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नही छोड रही है।
विस्तार से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा संतोष सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 14.09.2023 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका जो लाल रंग की फुल टीशर्ट व नीले रंग की जीन्स पेन्ट पहने है, तथा काले रंग का गमछा डाले हुए है, जिसकी घनी दाढी काले घुघराले बाल है, दिखने में दुबला पतला है। अपने पास एम.डी. पाउडर की
पुडिया रखे है जो बैचने की फिराक में मानपुरा में घुम रहा है। जिसका किसी ग्राहक से दोपहर 4 बजे के समय पर मानपुरा रपटे के आगे मसानिया वाला कच्चे रास्ते पर मिलने का तय हुआ है। उक्त संदिग्ध युवक को पकडने के लिये पुलिस दल की एक टीम तैयार की गई जिसे मुखविर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया गया,जो मानपुरा रपटे के आगे मसानिया वाला कच्चा रास्ता वाले स्थान पर पहुचकर घेराबंदी कर छुपकर संदेही के आने का इंतजार किया जो करीबन दोहपर 01.05-बजे मुखविर
द्वारा बताये हुलिया का एक युवक मसानिया वाले कच्चे रास्ते पर अंदर आया जो पूर्व मे बनाई गई योजना के तहत संदेही को पकडा। समक्ष गवाहन संदेही व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम फराज उर्फ मलिक खान पिता फईद उर्फ फाईक उम्र 26 साल निवासी पत्ती बाजार के पास मानपुरा हरदा का होना बताया। तलाशी लेने पर जेब में एक पारदर्शी
प्लास्टिक की पॉलीथिन में हल्के कीम कलर का दानेदार एम.डी. पाउडर (ड्रग) बजन 6 ग्राम 90 मि.ली.
ग्राम कीमती करीबन 1,35,294 रूपये का होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त-कर आरोपी के विरूद्द
थाना सिविल लाईन हरदा जिला हरदा में अपराध कमांक 372/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि रिपुदमन सिंह राजपूत, सउनि सुनील गुप्ता, प्र.आर. 24 कुलदीप सिंह भदौरिया, प्र.आर. 334 नवीन चौधरी, आर. 75 प्रदीप मालवीय, आर. 237 राहुल वर्मा, आर. 36 सुनील शर्मा, सैनिक039 सूरज पासी, सैनिक 46 संतोष ओझा की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment