रतलाम,मध्य प्रदेश
दिनांक-06-10-2024
रतलाम-हर साल की तरह डाक विभाग द्वारा इस साल भी 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
डाक सप्ताह मनाने का उद्देश्य जनता को डाक की भूमिका के बारे में जागरूक करना तथा सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक विकास में डाक विभाग के योगदान के बारे में बताना है।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत
07 अक्टूबर को डाक व पार्सल दिवस, 08 अक्टूबर को फिलाटैली दिवस, 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 10 अक्टूबर को अन्त्योदय दिवस और 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जाएगा।
रतलाम डाक संभाग के रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान अपनी सेवाओं में सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य से ग्राहकों के सुझाव प्राप्त करने हेतु ग्राहक मिलन समारोह एवं डाक निर्यात केंद्र कार्यशाला, ढाई आखर अभियान के अंतर्गत “डिजिटल युग में पत्रों का महत्व” विषय पर विभिन्न विद्यालयों में संवाद सत्रों का आयोजन, “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ “फिट पोस्ट – फिट इंडिया” पदयात्रा के अलावा
जनजातीय, पहाड़ी और ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों तथा शहरी मलिन बस्तियों में अन्त्योदय जागरूकता सह आधार नामांकन और अद्यतनीकरण शिविर का आयोजन और वित्तीय साक्षरता और समावेशन कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर देने हेतु डाक चौपालों का आयोजन एवं संगोष्ठियों का आयोजन भी होगा।
रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर
Leave a comment