Policewala
Home Policewala 06 किलो 480 ग्राम गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश चित्रकुट निवासी अंतर्राज्यीय आरोपी समीर गिरफ्तार
Policewala

06 किलो 480 ग्राम गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश चित्रकुट निवासी अंतर्राज्यीय आरोपी समीर गिरफ्तार

रायपुर छत्तीसगढ़
थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक स्थित एक्सप्रेस-वे पास गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी को रंगे हाथ।
आरोपी है मूलतः चित्रकूट मध्यप्रदेश का निवास।
आरोपी द्वारा गांजा को उड़ीसा खरीयार रोड से लाना है बताया गया।
प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस की, की जा रही है पतासाजी।
आरोपी के कब्जे से 06 किलो 480 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।
 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 70,000/- रूपये।
आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 330/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 13.09.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारककोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक एक्सप्रेस-वे पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम समीर निवासी चित्रकूट मध्यप्रदेश का होना बताया गय। टीम के सदस्यों द्वारा समीर के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी समीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 किलो 480 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 330/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को खरियार रोड, उड़ीसा से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- समीर पिता जुम्मन उम्र 20 साल निवासी 47/551 काशीराम आवास लोढ़पारा जिला चित्रकूट मध्यप्रदेश।
कार्यवाही में निरीक्षक लखन पटेल थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. ईरफान खान, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, आर. मुनीर रजा, लक्ष्मीनारायण साहू, तुकेश निषाद, जसवंत सोनी तथा थाना गंज से सउनि. शंकर साहू, म.प्र.आर. दुर्गा बघेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...