Policewala
Home Policewala हीट वेव के मद्देनज़र तहसीलदार बन्टी देवी राजपूत ने किया क्षेत्रीय निरीक्षण, भगवानपुरा में जल संकट, पटवारी को नोटिस
Policewala

हीट वेव के मद्देनज़र तहसीलदार बन्टी देवी राजपूत ने किया क्षेत्रीय निरीक्षण, भगवानपुरा में जल संकट, पटवारी को नोटिस

सरवाड़/अजमेर

सरवाड़ भीषण गर्मी और हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए तहसीलदार सरवाड़ श्रीमती बन्टी देवी राजपूत ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के तहत तहसीलदार ने भगवानपुरा , रामपाली और जालिया गांव का दौरा किया।
भगवानपुरा में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इसके अलावा वहां नियुक्त पटवारी की अनुपस्थिति भी दर्ज की गई। इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उन्होंने कहा कि गर्मी के इस संकट काल में राजस्व और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए।
जालिया गांव में स्थिति संतोषजनक पाई गई। वहीं रामपाली ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों ने पानी के कम दबाव (प्रेसर) की समस्या की जानकारी दी। तहसीलदार ने इस संबंध में जलदाय विभाग को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

बिलिया ग्राम में पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) द्वारा पेयजल व्यवस्था की जा रही है, जहां फिलहाल आपूर्ति नियमित पाई गई। फिर भी, तहसीलदार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले दिनों में मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

तहसीलदार श्रीमती राजपूत ने यह भी कहा कि प्रशासन जनहित में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएंगी।

रिपोट-शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

लोगों की प्यास बुझाएंगे रोटरी रॉयल के प्याऊ –

शहर के 6 जगहो पर रोटरी क्लब ने किया प्याऊ का शुभारंभ-...

अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध मैहर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

  63 लीटर अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त...

KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड

01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं...