सरवाड़/केकडी़
जयपुर में भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर आज मंगलवार 17 दिसंबर को सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत हिगोनिया व भाटोलाव के भाजपा कार्यकर्ता काफी तादाद की संख्या में जयपुर पहुंचे , हिंगोनिया, भाटोलाव प्रभारी महावीर खारोल, सह प्रभारी तेजाराम साहू के साहित्य में कार्यकर्ताओं जयपुर ले जाया गया और सभा में शामिल हुई है भजनलाल सरकार का 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में सभा में पहुंचे इसी दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया इसी दौरान समाजसेवी नारायण सिंह राठौड़, सरपंच घीसालाल कीर, महावीर पाराशर, समरत नाथ, मुकेश गुजर , मगंलराम गुजर , श्ररव मेवाडा, सावंरलाल गुजर , सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment