फिरोजाबाद
हिंदू और मुस्लिम भाई फिरोजाबाद में हमेशा से दोनों भाई की तरह मिलजुल कर एक दूसरे के त्योहारों को एक साथ मनाते आए हैं ,, फिरोजाबाद में गंगा जमनी तहजीब व एकता की मिसाल बने हुए हैं,, होली और शबे बारात दोनों त्यौहार जुमे वाले दिन एक साथ कई बार फिरोजाबाद में प्यार मोहब्बत हर्षोल्लाह के साथ मिलजुल कर मनाया हैं,,14 तारीख दिन जुमे को हमारे हिंदू भाई का होली का त्यौहार भी है जो रंगों से होली को खेलते हैं,,मेरा भाइयों से गुजारिश है के हमारे उलेमा ए किराम ने प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है ,,अपने घर की नजदीकी मस्जिद में ही जुमे की नमाज़ पढ़े जिधर ज्यादा रंग हो रहा हो उधर नमाज पढ़ने से परहेज करें,,अगर धोखे से आपके ऊपर रंग पड़ जाए तो आप मुस्कुरा कर घर जाकर कपड़े बदलकर अपनी नमाज को अदा कर ले ,,इस्लाम का दूसरा नाम मोहब्बत का पैगाम होता है,हिकमत उल्लाह खान ने कहा कि मैं अपने हिंदू भाइयों से भी यह कहना चाहता हूं,, कि आपके छोटे भाई का रमजान का पवित्र महीना चल रहा है ,,15 से 16 घंटे भूखे प्यासे रहकर अपने लिए और अपने परिवार शहर मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं करते हैं ,,आप भी इस बात का ख्याल रखें की आपके किसी नमाजी भाई के ऊपर जबरदस्ती रंग ना लगाएं,,हमारा व्यवहार ही हमारे देश की पहचान है,हिकमत उल्ला खान ने कहा कि दोनों त्योहार पर अमन पसंद नागरिकों को किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो प्रशासन ने बार-बार सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि तुरंत 112 चौकी थाना वह प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करें आपकी समस्याओं को सुनकर तुरंत मौके पर ही समाधान किया जाएगा
अफवाहों पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया पर गलत गंदे मैसेज शेयर करने से बचें बिना तस्दीक के कोई भी मैसेज को फॉरवर्ड ना करें,,यदि कोई कहासुनी होती है तो आप बिना किसी को बोले सिर्फ पुलिस को तुरंत सूचना दें ,,आपकी समस्या सुलझ जाएगी,, पुलिस प्रशासन माहौल खराब करने वाले लोगों से बहुत सख्ती से निपटा जाएगा,, हम एक दूसरे के साथ मिलजुल कर प्यार मोहब्बत के साथ त्योहारों को मानते आए हैं इस खुशी के साथ हम त्योहारों को मनाएं,
फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेबा को सदा तत्पर
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment