सरवाड़/केकडी़राजस्थान सरकार सहकारिता विभाग द्वारा के द्वारा श्री राम ग्राम सेवा सहकारी समिति हिंगोनिया का विजीट करने के लिए राजस्थान के51 ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक एवं रायसेम के अधिकारी द्वारा समिति का विजीट किया गया है विजिट के दौरान सुपरमार्केट लॉकर्स और मिनी बैंक एटीएम कस्टम हायरसैन्टर के कार्य प्रणाली की प्रशंसा की गयी एव इस आधार पर उन्होंने भी निर्णय लिया हम भी हमारी समिति में इसी तरह कार्य करेंगे इस बैठक में भिनाय समिति के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा धातोल समिति के अध्यक्ष मदन सिंह रावत कराटी समिति के अध्यक्ष रामधन चौधरी ने भाग लिया इस मौके पर हिंगोनिया समिति अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाराशर, व्यवस्थापक राजेंद्रप्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, सरपंच घीसालाल कीर, नारायण सिंह राठौड़, सुनारिया सहकारी समिति के अध्यक्ष बालूराम धाकड़, रामरतन मेवाड़ा, रामरतन चौधरी, हितेंद्र पाराशर, कृष्ण गोपाल चौधरी, सुखलाल चौधरी, संपत ओझा रामसाय प्रजापत, सांवरलाल वर्मा, सांवरलाल भील, हंसराज सोनी, मुकेश पारीक, नंदकिशोर ओझा, धनराज दरोगा, बजरंग लाल माली आदि मौजूद थे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment