Policewala
Home Policewala हास्य कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण के साथ रतलाम मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का समापन
Policewala

हास्य कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण के साथ रतलाम मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का समापन

रतलाम,मध्य प्रदेश

हास्य कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण के साथ रतलाम मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का समापन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 17 से 30 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे एवं मंडल एवं प्रबंधक के हिन्दी दिवस संदेशों का वाचन किया गया। इसी दिन अधिकारियों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 18 सितंबर को हिंदी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता, स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । 19 सितंबर को हिंदी निबंध प्रतियोगिता , हिंदी वाक प्रतियोगिता आयोजित की गई । 20 सितंबर को हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता और राजभाषा प्रश्न मंच आयोजित किया गया ।

रतलाम,30 सितंबर को राजभाषा पुरस्कारों के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्या आयोजित कि गई जिसमें मंडल के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी । इसके पश्चात हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि धमचक ‘मुलतानी’ और अब्दुल सलाम खोकर ‘रतलामी’ ने हास्य से परिपूर्ण अपनी रचनाओं से काव्य की धारा से श्रोताओं को बांधे रखा। इसके पश्चात मंडल के हिन्दी में सराहनीय काम करने वाले तीन विभागों और तीन अधिकारियों तथा 50 रेल कर्मियों और 21 विजेता कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ।

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम के आरंभ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद ने वर्ष भर में राजभाषा की गतिविधियों और राजभाषा पखवाड़ा के दौरान हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । इसके पश्चात मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने उद्बोधन में कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु राजभाषा विभाग को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि सभी कर्मचारी हिंदी में काम करते रहेंगे। जिससे हमारी राजभाषा हिन्दी को सम्मानित स्थान प्रदान किया जा सकेगा।

उन्होंंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में यह भी कहा कि बदलते तकनीकी दौर में राजभाषा हिंदी में काम करना बहुत कठिन नहीं है । हम सबको राजभाषा के प्रति समर्पण के भाव से राजभाषा में काम करना चाहिए।

कार्यक्रम मधुर संगीत लहरियों और हास्य कविताओं के बीच खुशनुमा वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सपना अग्रवाल सहित अन्यस अधिकारी एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्यानण संगठन रतलाम मंडल की पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...