Policewala
Home Policewala हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की 4013 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
Policewala

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की 4013 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के एकादश कार्य दिवस पर प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान एवं इंटरमीडिएट के व्यवसायिक शिक्षा चतुर्थ एवं द्वितीय पाली में हाईस्कूल की सिलाई एवं इंटरमीडिएट की संस्कृत, कृषि अभियंत्रण, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के साथ डॉ सुनील यादव के उड़नदस्तों द्वारा जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम पाली में एम बी ङी इंटर कॉलेज, रुधेमई, सन्त नाथ बाबा इंटर कॉलेज, सेवापुर, श्री कृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज, मुज्जफरपुर तिलियानी, सी डी एम पब्लिक इंटर कॉलेज, नगला खंगर, शान्ति पब्लिक इंटर कॉलेज गदोखर परीक्षा केन्द्रों का एवं द्वितीय पाली में सन्त जनू बाबा इंटर कॉलेज, मांडई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आज की प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 3972 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 2764 बालक एवं 1208 बालिकाएं सम्मिलित है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट की व्यवसायिक शिक्षा चतुर्थ की परीक्षा में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, अनुपस्थित परीक्षार्थियों में 10 बालक एवं 02 बालिकाएं सम्मिलित हैं। द्वितीय पाली में हाईस्कूल की सिलाई विषय की परीक्षा में 02 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 02 उपस्थित रहे। इसके साथ ही इंटरमीडिएट की संस्कृत, कृषि अभियंत्रण, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान की परीक्षा में 603 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 574 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 17 बालक एवं 12 बालिकाएं सम्मिलित हैं । कंट्रोल रूम प्रभारी संजीव कुमार यादव, श्रीमती रंजना सहाय के साथ पुष्पेन्द्र सोलंकी, उदयपाल सिंह, संगीता यादव, अनीता राजपूत, चंद्रशेखर, प्रतिभा दुबे, मुक्ता प्रसाद, सचिन शर्मा, कृपाल सिंह, प्राचीर प्रसाद, पुष्पेन्द्र कुमार समस्त कार्यरत प्रत्येक केन्द्र की निगरानी कर रहे हैं।

रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1,66,99,900/- रूपये अवैध धन के साथ दो अर्न्तरजीय आरोपी गिरफ्तार

 थाना आमानाका के वाहन चेकिंग के दौरान रूकवाया गया इनोवा कार...

India’s First Privately Managed Railway Station: A New Era in Rail Infrastructure

Bhopal: India has taken a major step forward in modernizing its railway...

भारत का पहला निजी प्रबंधन वाला रेलवे स्टेशन: रेल अवसंरचना में नए युग की शुरुआत

भोपाल: भारत ने अपनी रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक...