मंडला
विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मैराथन प्रचार जारी है गुरुवार को मंडला पहुंचे शिवराज सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार बनने के बाद हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने का काम हम करेंगे शासकीय नौकरी हो या स्वरोजगार योजना हम एक सदस्य को नौकरी देंगे।
मंडला जिले के दो विधानसभा में प्रचार
विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंडला जिले में गुरुवार को आगमन हुआ मुख्यमंत्री सबसे पहले मंडला नगर में राज राजेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद संगठन की बैठक में हिस्सा लेकर बुआ बिछिया विधानसभा क्षेत्र के घुघरी में भाजपा प्रत्याशी और निवास विधानसभा के मनिकसरा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए सभा को संबोधित किए । मनिकसरा गांव में मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासीयों को सशक्त बनाने का कार्य किया है बीजाडांडी क्षेत्र के चालीस गांवों को हमारे मुख्यमंत्री जी ने लिफ्ट एरीकेशन परियोजना के जरिए पानी देने का काम किया है आने वाले समय में ये चालीस गांवों में पानी का संकट नहीं होगा।
मेरी घोषणाओं से डरी है कांग्रेस
मनिकसरा गांव में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका भाई आपके लिए घोषणाएं कर रहा है तो डरी हुई कांग्रेस इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर कह रही है कि मामा चुपके चुपके पैसे डाल रहे हैं मैं जनता के हित की बात कर रहा हूं , मैं प्रदेश को अपना परिवार मान रहा हूं तो ग़लत कर रहा हूं क्या। कुछ माह पहले मैंने लिफ्ट एरीकेशन की घोषणा की थी कार्य स्वीकृत हो गया है जिससे सिंचाई सुविधा बढ़ेगी आज मैं एक वादा और कर रहा हूं कि घर घर में पाइप के सहारे पानी पहुंचाएंगे नर्मदा मईया हर घर पहुंचेगी भाजपा ने अपना बड़ा नेता फग्गनसिंह कुलस्ते को आपके विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा है उन्हे भारी मतों से जिताना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आदिवासियों की सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस है उनके बहकावे में मत आना। प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बीते दिनों प्रियंका गांधी जिले में आइ थी कह रही थी कि जूते चप्पल क्यों देते हो उनसे कहना चाहता हूं कि मेरे आदिवासी भाई बहनों के पैरों में जब कांटा चुभता है तो दर्द शिवराज सिंह चौहान के सीने पर होता है।
संवाददाता :- फिरदौस खान
Leave a comment