Policewala
Home Policewala हरदा में ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Policewala

हरदा में ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



हरदा,मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी अर्चना शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही की गई । हरदा सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है आरोपी गणों के कब्जे से 9 ग्राम ब्राउन शुगर 3 ग्राम एमडी पाउडर एक अल्टो कार एक तेज धारदार चाकू जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 व 8/22 तहत दो अलग-अलग प्रकरण दिनांक 5/4/2023 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी हरदा शहर में ब्राउन शुगर व एमडी पाउडर बेचते थे तथा आरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है आरोपियों के नाम पकड़े गए आरोपी में 1.शुभम उर्फ टिकू पित्ता नरेंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी गुजर बोर्डिंग हरदा 2. रंजीत पिता मस्तान सिंह राजपूत निवासी चौबे कॉलोनी 3. मोहित का अशोक मालवीय उम्र 30 साल निवासी गुर्जर बोर्डिंग हरदा जप्त सामग्री का विवरण एक अल्टो कार MP09CA5915 आरोपियों के कब्जे से एक धारदार चाकू 9 ग्राम 200 मिलीग्राम ब्राउन शुगर कीमती 30,000 रु एवं 3 ग्राम एमडी पाउडर कीमती ₹10000 तथा उपरोक्त आरोपियों में आरोपी शुभम उर्फ टिक्कू मालवीय पर इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग करने लूट करने के पांच मामले हरदा और इंदौर में दर्ज है तथा 3 महीने पहले ही जमानत पर आया है।

उक्त पुलिस टीम में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन के स्टाफ उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी उप निरीक्षक आरपी कीर सहायक उपनिरीक्षक.सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत संदीप कुशवाहा सुनील गुप्ता प्रधान आरक्षक अजय तिवारी प्रधान आरक्षक बृजेश साहू कुलदीप भदौरिया आरक्षक प्रदीप मालवीय आरक्षक राहुल वर्मा आरक्षक सुनील शर्मा आरक्षक उमेश पवार आशीष खादीकर सैनिक संतोष ओझा सैनिक पूनम व थाने के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

रिपोर्ट तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...