Policewala
Home Policewala हरदा जिले में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Policewala

हरदा जिले में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हरदा, मध्यप्रदेश
हरदा जिले में स्वतंत्रता दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मैदान मिडिल स्कूल ग्राउण्ड हरदा में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह व उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, वन मण्डलाधिकारी अनिल चौपड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, पार्षदगण सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी प्रस्तुतियों को मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सन फ्लॉवर स्कूल तथा सरस्वती शिशु मन्दिर, के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रस्तुत परेड में होलीफेथ स्कूल के बैण्ड के विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

आकर्षक परेड सम्पन्न
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस पल, जिला होमगार्ड, एनसीसी दल बालक, एनसीसी दल बालिका, गाइड दल, रेड क्रास दल व शौर्य दल के साथ-साथ होलीफेथ स्कूल का बैण्ड भी शामिल हुआ।
कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, कलेक्टर निवास व अन्य कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट में व कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर के.सी. परते, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष गजेन्द्र शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। नगर पालिका परिषद में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया ने ध्वजारोहण किया।

रिपोर्ट तरुण सराफ

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

इंदौर मध्य प्रदेश भारत सरकार के मिशन शक्ति के अंतर्गत स्थापित किए...

यदुवंशी माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वी जयंती मनाई

सरवाड़/अजमेर यदुवंशी माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वी जयंती...

ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी

साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने में...