इंदौर मध्य प्रदेश
जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया सर के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर वुमन एंपावरमेंट ,इंदौर की जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार के साथ हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान दिनांक 06दिसम्बर 2024 को DHEW इंदौर के अंतर्गत पैरावोलेंटर विमल सामाजिक सेवा संस्था,इंदौर की संचालिका योगिता पाटिल द्वारा आज श्री माहेश्वरी स्कूल,छत्रीबाग मे महिलाओ के साथ जेंडर आधारित हिंसा पर कार्यशाला आयोजित की गयी है।,
सोनू झा ने जेंडर आधारित हिंसा विषय पर जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन , वन स्टॉप सेंटर, विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण plv योगिता पाटिल ने विधिक सेवाओं की जानकारी दी।15100,181,112,1098,1930 नंबर भी बताया ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment