जिला नारायणपुर
दिनांक 02.08.2024
24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी अब्दुल मजिद को किया गया गिरफ्तार।
मामला थाना नारायणपुर का।
सम्पूर्ण कार्यवाही में नारायणपुर पुलिस का रहा सराहनी योगदान।
पुलिस अक्षीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 31.07.2024 को अब्दुल मजिद अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार था जिसे नारायणपुर पुलिस को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 31.07.2024 की संध्या करीबन 07ः30 बजे आरोपी अब्दुल मजिद के द्वारा अपनी पत्नी चंद्रकला को घर के आगन में एवं बाहर खीचकर सीसी रोड में उसके सिर को बेरहमी से पटक-पटक कर हत्या कर फरार हो गया था। उक्त घटना पर थाना नारायणपुर मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के आरोपी घटना कारित कर फरार हो गया था निश्चित ही पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ना चुनौतीपूर्ण कार्य था।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं श्री लौकेश बंसल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग संभावित जगहों पर दबिश दिया जाकर 24 घंटे की भीतर प्रकरण के आरोपी अब्दुल मजिद को धरदबोचा गया उक्त प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में जिला नारायणपुर से निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा, सउनि नारायण पोया, सउनि वंदना चन्द्राकर, सउनि सोनबती मण्डावी, प्र. आर. 228 सेवक राम केरकेटट्ा, आर. 815 शंकर गोटा, 310 रामसिंह पोयाम एवं म.आर.271 रसनी मरकाम सहित नारायणपुर पुलिस के महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
1- अब्दुल मजिद पिता स्व. ताज मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी पूराना बाजार वार्ड नम्बर 18 शीतला मंदिर के पास दल्ली राजहरा जिला बालोद (छ.ग.) ।
आपराधिक प्रकरणः-
थाना नारायणपुर अपराध क्रमांक- 82/2024 धारा 103 बीएनएस।
Leave a comment