डिंडौरी मध्य प्रदेश
शहपुरा मे हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपित को शहपुरा पुलिस ने गोरखपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त को रात करीब 10 बजे तोसा बहेलिया पिता कत्था लाल बहेलिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम पड़रिया कला शहपुरा घर की परछी में था। मामूली झगड़े के बाद विवाद पर आरोपित अलवर पिता कल्लू बहेलिया उम्र 22 वर्ष व मोबाइल पिता बिल्मिश बहेलिया उम्र 23 वर्ष ने चाकू से वार कर तोसा की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने धारा 302, 34 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपित अलवर बहेलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया था। घटना के बाद से ही दूसरा आरोपित मोबाइल बहेलिया लगातार फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।
एसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा ने गठित की थी टीम
एसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा शिवलाल मरकाम द्वारा टीम गठित कर आरोपित मोबाइल बहेलिया को जिला गोरखपुर थाना खोराबार क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन कुसमी के पास घर से पकड़ा गया। शहपुरा लाकर आरोपित को न्यायालय पेश किया गया है। कार्रवाई मे थाना प्रभारी शहपुरा शिवलाल मरकाम, एएसआइ नंदकिशोर झारिया, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, आरक्षक अभिषेक पांडे, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान शामिल रहे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment