इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपी ने युवती पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था घटना को अंजाम।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त।
इंदौर – पुलिस थाना जूनी इंदौर पर बैराठी कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय फरियादिया ने बताया कि उसे अमित भदौरिया ने उसका रास्ता रोककर अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाया तो फरियादिया द्वारा मना करने पर आरोपी अमित द्वारा फरियादिया पर चाकू से प्राणघातक हमला किया । फरियादया की रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर पर अपराध धारा 307,341,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक श्री नीरज कुमार मेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता तथा मुखबीर सूचना पर आरोपी अमित भदौरिया निवासी ऋषि पैलेस इन्दौर को धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।
आरोपी से पूछताछ पर उसने उक्त घटना कारित करना बताया एवं घटना के बाद रेल्वे पटरी किनारे आत्महत्या करने के लिए जाना बताया। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक नीरज कुमार मेडा, उपनिरीक्षक सौरभ कुशवाह, उप निरीक्षक विष्णु नीलकंठ, सहायक उप निरीक्षक अमरकस टोप्पो, आरक्षक 2429 विनित सिंह राजपूत आरक्षक 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आरक्षक 1956 आशीष शुक्ला डीसीपी जोन-4 कार्यालय इन्दौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment