फिरोजाबाद
फिरोजाबाद के थाना उत्तर पुलिस ने मुकद्दमा 173/25 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद में फरार अभियुक्त योगेन्द्र कुमार पुत्र विजयपाल निवासी कुशवाह मार्केट कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को सनक सिंह के भट्टे थाना उत्तर फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया,,पकड़े गए आरोपी योगेन्द्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी पत्नी के पास शिवम यादव पुत्र अशोक मोहल्ला कोटला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद मेरे घर कुशवाह मार्केट कोटला रोड में आता जाता था,,
मेरी कपडे की दुकान अभी गारमेन्ट्स के नाम से है,, जिस पर मेरी पत्नी बैठती थी वही पर शिवम आकर बैठ जाता और कहता है कि अभी गारमेन्टस में मेरी पार्टनरशिप है ,,जबकि ऐसा कुछ नही है मेरी पत्नी और मेरे बीच में दो तीन मुकदमें कोर्ट में चल रहे है ,,शिवम यादव की वजह से आस पास मोहल्ले में मेरी काफी बदनामी हो रही थी ,,मैने कई बार शिवम यादव को समझाया कि तु मेरे घर ना आया कर लेकिन शिवम नही माना,,
शिवम अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ कई मुकदमा दर्ज है ,,जब बह नहीं माना
मुझे कोई रास्ता नही सूझा तो दुखी हो कर 1.4.2025 की रात करीब 10.00 बजे जब शिवम मेरे घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला,, तो मैने अपनी कार से शिवम की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मारकर उसको रास्ते से हटा दिया,, इसमें मेरी गाडी भी पूरी तरह टूट गयी थी तथा मुझे भी काफी चोटें आयी ,,
घटना के दिन में अकेला ही कार में था मेरे साथ और कोई नही था
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment