Policewala
Home Policewala हजारों स्वयं सेवकों द्वारा किया गया पथ संचलन
Policewala

हजारों स्वयं सेवकों द्वारा किया गया पथ संचलन



छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 9 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन विभिन्न रास्तों से हजारों स्वयं सेवकों द्वारा निकाला गया। जिसे देखकर एकता और समरसता प्रतीत होती है, पूर्ण गणवेश में हजारों की मात्रा में स्वयंसेवकों को कदम ताल मिलाते हुए चलते देखा गया । खाकी पेंट ,सफेद कमीज, कत्थई बेल्ट, काली टोपी और काले जूते में, दंड हाथ मे लिए स्वयंसेवको ने हजारों की संख्या में देश भक्ति गीत गाते हुए सड़क पर पथ संचलन करने निकले घोष बिगुल और सामूहिक गीत की मिली जुली आवाजों के बीच स्वयं सेवकों को देखकर गर्व महसूस होता है। स्वयंसेवक जब कदमताल करते हुए निकले तो लोगों ने इन पर जगह-जगह फूल बरसाए । इन स्वयंसेवकों की ही ताकत है जिन्होंने देश की सोच और विचार बदल दिया है।

रिपोर्ट – महेंद्रसिंह चौहान ब्यूरो छिंदवाड़ा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सेज यूनिवर्सिटी में लगी, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स को किया, स्वयं के साथ अपने परिजनों को...