फिरोजाबाद
हजरत सूफ़ी सय्यद मखदूम अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्लाह अलैह के 45वें उर्स तीसरे दिन कुल शरीफ सुबह 11:00 हुआ,उसके बाद महफिल में कव्वालियों का कार्यक्रम जिसमें देश के मशहूर कव्वालों ने अपने कलाम पेश किया, देश के कोने-कोने से आए हुए हिंदू और मुस्लिम जायरिनो, मुरीदन बुजुर्ग महिलाएं नौजवान वह बच्चों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर चादर चढ़ाकर अपनी अपनी मुरादे मांगी,आज देर रात तक कव्वालियों का प्रोग्राम रहा,कल सुबह 9:00 बजे अबरारी मुसाफिर खाना इमामबाड़े से सदल का जुलूस प्रारंभ होगा जो शीशग्रान, झमैया टोला, नालबंद चौराहा, सदर बाजार इमामबाड़ा चौराहा, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सेंट्रल चौराहे से कटरा पठानान ज्वेलरी मार्केट होता हुआ शाही मस्जिद, दरगाह अबरारिया पर समाप्त होगा,
फिर गुसल होने के बाद कव्वालियों का कार्यक्रम होगा,जोहर की नमाज के बाद लंगर आम (प्रसाद) होगा, लंगर के बाद देश के कोने-कोने से आए हुए मेहमान वापस अपने शहर जाने के लिए रवाना होंगे जो के शाम देर तक सभी मेहमान वापस चले जाएंगे,उर्स में मुख्य रूप से करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, शकील नासिर,अफसर हुसैन, असलम परवेज, सूफी मुबारक हुसैन सिद्दीकी दिल्ली, इज़हारुल हसन अबरारी कानपुर, सूफी इकबाल हसन अबरारी, सूफी डॉक्टर अली रजा उन्नाव,आरिफ कुरैशी,सूफी राव साबिर हुसैनी गाजियाबाद आमिर नवाज दरगाह के बाहर लोगों ने अपनी-अपनी दुकाने लगाई,
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment