हरदा, मध्यप्रदेश
हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन पर आगामी चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों की पड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित दिए थे।
इसी तारतमय मैं अनुविभागीय अधिकारी हंडिया अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन में उनि सीताराम पटेल को थाना क्षेत्र हंडिया के अंतर्गत दिनांक 28.8.2023 को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति हरदा से खातेगांव तरफ जा रहे हैं जिनके पास काले बैग में मादक पदार्थ गांजा है मुखबिर की सूचना पर उनि सीताराम पटेल ने हमराह स्टाफ की मदद से संदेहीयो को चेक करने पर दोनों बैगौ को खोलकर देखा जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया जिसे आरोपी भूपेंद्र पिता विश्वनाथ आसरे उम्र 25 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी जिला नर्मदापुरम से 4 किलो गांजा व आरोपी आकाश पिता राजू मेसकर उम्र 27 साल निवासी सतराना थाना रेहटी जिला सीहोर से 6 किलो गांजा जप्त किया गया एवं भूपेंद्र से मोटरसाइकिल जप्त की गई कुल मशरूका कीमत दो लाख रुपए उक्त संबंध में थाना हंडिया में अपराध क्रमांक 227/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त संबंध में आरोपियों से गांजा कहां से लाया गया इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे हंडिया थाना प्रभारी अनिल गुर्जर, उनि सीताराम पटेल, सउनि संदीप कुशवाह,सउनि प्रदीप रघुवंशी, प्रआर 368 दीपक जाट,प्रआर 191 भीम सिंह राजपूत, आर 86 नितेश कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment