हरदा, मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक हरदा संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को द्रष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखविर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देश दिए गए थे । इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन में टीम गठित कर हंडिया थाना छेत्र के अंतर्गत दिनांक 29/10/2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल पिता हेमराज जाट उम्र 55 साल एवं सूरज जाट निवासी सोनतलाई अपने घर के पीछे अवैध शराब छुपाकर रखे हुए हे जिसकी सूचना पर दविश दे कर आरोपी मिश्रीलाल के कब्जे से 9 कार्टून देशी प्लान मदिरा,देशी मसाला, पॉवर 10000 कैन बियर तथा पावर कूल बियर बोतल,ब्लूचिप,मैकडोवल नंबर 1 व्हिस्की शराब कुल 85,300 लीटर कीमती 30,108 रुपए की जप्त किया गया एवं एक आरोपी फरार हे पुलिस ने थाना हंडिया में अपराध क्र. 349/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त संबंध में आरोपी से शराब कहा से लाया गया जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही हे आरोपी को न्यायलय पेश किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हंडिया अनिल गुर्जर, उनि माया सरलाम, सउनि संदीप कुशवाह, प्रआर 368 दीपक ,प्रआर 157 गजानन, प्रआर 42 अनिल, प्रआर 191 भीमसिंह, आर 86 नितेश, आर 60 बिजेंद्र, आर 373 दम्मुसिंह, आर 397 विजेंद्र, सेनिक 06 जितेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट- तरूण सराफ
Leave a comment