मणिनागेंद्र सिंह फाऊंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल का आयोजन
………………………………………………………………………..
उद्घाटन मैच में दिल्ली को हराकर नरसिंहपुर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
………………………………………………………………………..
गोटेगांव(नि.सं.)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में अंतर्राज्यीय लेदर बाल क्रिकेट का परंपरागत टूर्नामेंट “यूनिटी कप2023” का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री म. प्र. शासन जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया), गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश एवं फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कल दिनांक 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एल.बी.एस. क्लब दिल्ली एवं एस.के.एम.जी. नरसिंहपुर के बीच खेला गया। अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट के इस उद्घाटन मैच में नई दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया, एसकेएमजी नरसिंहपुर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन का स्कोर प्राप्त किया। इस लक्ष्य को लेकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने 16.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर किया। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में एस.के.एम.जी. नरसिंहपुर की टीम ने 33 रन से मैच जीत कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में 54 रन की पारी खेलने वाले नरसिंहपुर के बल्लेबाज कनिष्क को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज दिनांक 23 दिसंबर दिन शनिवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच एम.एच. क्लब जबलपुर एवं शहडोल के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू राजपूत ने सभी से यूनिटी का प्रतियोगिता के आयोजन में उपस्थिति की अपील की है। दिनांक 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित यूनिटी कप 2023 में अंतर राज्य स्तर की 8 टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में किया जाएगा जिसमें विजेता टीम को ₹100000 एवं विजेता ट्रॉफी साथ ही उपविजेता टीम को ₹50000 एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सभी मैच में चयनित मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी पुरस्कार की घोषणा की गई है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम गोटेगांव में आयोजित अंतर्राज्यीय यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में दर्शक मैच का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। नरसिंहपुर से पुलिसवाला न्यूज़ जिला ग्रामीण
ब्यूरो पंडित अंकित शुक्ला कि रिपोर्ट
Leave a comment