मध्यप्रदेश में 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों के सर्वे ग्रीन शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए 13 जिलों में चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम शहडोल के चार युवाओं एवं एक परामर्शदाता का चयन हुआ है जो G- 20 सम्मिट दिल्ली में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किये
जिला शहडोल से चार युवाओं में भूमिका सेन आदित्य कुशवाहा अनुज यादव एवं रिंकी तिवारी तथा रामपाल सिंह पाल परामर्शदाता का चयन हुआ यह टीम फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई एवं आयोजित जी-20 समिट में प्रदेश के 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों का प्रतिनिधित्व किया
प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से इस आयु वर्ग में शारीरिक एवं मानसिक सेहत को लेकर क्या बदलाव आ रहे हैं साथ ही एक जिम्मेदार भावी स्वस्थ नागरिक बनने में इस कार्यक्रम की क्या भूमिका है इस विषय पर जी 20 सम्मिट में अपने विचार प्रस्तुत किये
जिला शहडोल के लिए यह भी एक गर्व की बात है कि प्रदेश स्तर पर जिले से इन होनहार किशोर किशोरियों का चयन हुआ है अपने अपने गांव में 10 से 19 वर्ष के सभी किशोर किशोरियों की साथियों ब्रिगेड बनाकर बैठक के माध्यम से इन मुद्दे पोषण एवं स्वास्थ्य एवं यौन प्रजनन, स्वास्थ्य आज संचारी बीमारियां मादक पदार्थों का दुरुपयोग लिंग आधारित हिंसा चोट एवं हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर किशोर किशोरियों को जागरूक कर रहे हैं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस पांडे व जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक प्रीति सिंह के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया मास्टर ट्रेनर भैया लाल पाल विकासखंड ब्योहारी द्वारा जी 20 कार्यक्रम से लौटे हुए प्रतिभागियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया
अजय पाल
Leave a comment