छत्तीसगढ़
लोरमी ( बिलासपुर)
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम तथा लोरमी के विधायक अरुण साव के विगत दिवस लोरमी के प्रथम लोरमी आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। पर इसी दौरान लोरमी के पुराने बस स्टैंड के पास उनके स्वागत के लिये बनाया गया स्वागत मंच क्षमता से अधिक लोगों के मंच पर चढ़ जाने से टूट गया, हालाँकि यह अच्छा रहा कि अरुण साव इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
ग़ौरतलब है कि इससे कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ के एक अन्य मंत्री लखनलाल देवांगन का मंच भी टूट गया था।
पर इस दुर्घटना के बाद भी डिप्टी सीएम साव मानस मंच में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह में शामिल हुए, जहां उनकी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद थे। अरुण साव ने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सीएम के शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृत कर दिया गया है। किसानों के हित में मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम पिछले दो वर्षों के धान की बोनस की राशि किसानों को देकर पूरा किया गया है।इसी प्रकार हर गारंटी पूरी की जाएगी ।
( बिलासपुर ब्यूरो)
Leave a comment