वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता का दिया गया संदेश
नारायणपुर, 13 जून 2024/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में 05 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया गया। कलेक्टर विपीन माँझी के मार्गदर्शन में नारायणपुर जिले में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के अन्तर्गत 05 से 12 जून तक विकासखण्ड के प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत में स्वच्छता बनाए रखने के लिये लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ ग्रामीणों की सहभागिता से सामुदायिक स्थलों जैसे शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम पंचायत भवनों में शौचालयों की साफ-सफाई की गतिविधि प्रमुख रूप से किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त संख्या में वर्षा ऋतु में पौधा लगाने की शपथ लेकर गावं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित किया गया। इसी क्रम में अमृत सरोवरों एवं सामुदायिक जगह में वृक्षारोपण के साथ साफ-सफाई का कार्य किया गया। लोगों को वर्षा जल को सुरक्षित करने के लिये अधिक से अधिक प्रयास करने के लिये जागरूकता लाने के लिए सभी ग्रामीणों को स्वच्छ हरित सप्ताह में मुख्य रूप से स्वच्छता, पौधारोपण एवं जल संरक्षण की उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सोख्ता गड्डा, रिचार्ज पीट, तालाब निर्माण, डबरी निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल को सुरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास किये जाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम लोकनाथ पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर के द्वारा अधिक से अधिक रिचार्ज पीठ के निर्माण एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत भवनो में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल को अधिक से अधिक गूजल के रूप में परिवर्तित करने हेतु प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment