नगर परिषद बम्हनी बंजर आयेगा NO.01
ULB कोड (802374)
थीम: बृहद स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता प्रेरना समारोह
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति मीना अरविंद हरदहा जी एवम समस्त पार्षद महोदय जी एवं सीएमओ श्रीमती मीना पटेल जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत
गतिविधि :- आज नगर परिषद की टीम द्वारा नगर परिषद से प्लग रन रोड स्वीपिंग एवं पार्क और स्वतंत्रता सेनानी के आसपास स्वीपिंग कराई गई एवं पार्क के आस पास सफाई अभियान चलाया गया साथ ही नगर परिषद हाल के अंदर जीरो बेस्ट इवेंट भी करवाया गया और सफाई मित्रों को अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद महोदय एवं सीएमओ मैडम के द्वारा सम्मानित भी किया गया एवम स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के बारे मैं बताया गया की आगामी सर्वेक्षण में किस तरह से कार्य करना है साथ ही निकाय को 3 स्टार प्रमाण पत्र लेने के लिए सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई मित्रो द्वारा शपथ ली गई ।
नगर परिषद बम्हनी बंजर
आयेगा नंबर 1
रिपोर्ट- राजा पटैल
बम्हनी बंजर
Leave a comment