झांसी (उत्तर प्रदेश)
07 अक्टूबर 2024
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत झाँसी मंडल में स्वच्छ ट्रैक दिवस का हुआ आयोजन..।
झांसी-उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ पटरी दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी,ग्वालियर, ललितपुर, महोबा, दतिया, डबरा, खजुराहो, बाँदा, उरई, चित्रकूट धाम कर्वी, टीकमगढ़, आदी रेलवे स्टेशन के तहत आने वाले रेलवे ट्रैक की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल में आने वाली सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की सफाई की गई…
मंडल में आने वाली सभी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से ट्रैक पर फैले कचरे, प्लास्टिक की बोतलों आदि सामान को हटाया गया। रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वाले नागरिकों को जागरुक भी किया गया।उनसे अपील की गयी रेल पटरियों पर कूड़ा ना फेंके। इस दौरान रेलवे यार्ड, वर्कशॉप, शेड आदि स्थलों पर स्थित ट्रैक की भी सफाई की गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया। यात्रियों को ट्रैक पर कूड़ा या खाना न फेंकने के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्हें समझाया गया की खाना देखकर जानवर ट्रैक की ओर आकृष्ट होते हैं । जिस कारण ट्रैक पर रेल गाड़ी की चपेट में आने से पशुधन की हानि होती है। इसके साथ ही ट्रेनों की समयपालनता भी प्रभावित होती है। जिसके फलस्वरूप आवश्यक कार्य से जा रहे बुजुर्ग, विद्यार्थी और बीमार व्यक्तियों को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ता है। देरी से पहुंचने के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य छूट जाते हैंI
ट्रैक स्वच्छता दिवस में रेल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.।
इस दौरान सभी रेल कर्मियों ने ट्रैक स्वच्छता दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाI उन्होंने अपने आसपास निरंतर सफाई बनाने के लिए सभी को प्रेरित करने का शपथ लियाI गौरतलब है कि, झाँसी मंडल में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा हैI पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंI इस पखवाड़े के तहत झाँसी मंडल में स्टेशन, रेलगाड़ियों, पैंट्रीकार, बेस किचन, वर्कशॉप, शेड, यार्ड, प्रसाधन आदि स्थलों पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैंI इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक तथा रैलियों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा हैI
रिपोर्ट- झांसी संवाददाता
Leave a comment