Policewala
Home Policewala स्मार्ट सिटी सतना की लाडली बहना पथ से लाईट व तार चोरी करने वाले व चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपियों को सतना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजे गए जेल<br>
Policewala

स्मार्ट सिटी सतना की लाडली बहना पथ से लाईट व तार चोरी करने वाले व चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपियों को सतना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजे गए जेल


जिला सतना मध्य प्रदेश

चोरों के कब्जे से चोरी गई दो लाईटें, पाईप व तार सहित लगभग 15000/- रुपये का मशरुका किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही

घटना का विवरण- दिनांक 21.06.2023 को फरियादी पंकज सिंह पिता दानबहादुर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी भरहुत नगर सतना थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराए कि सिविल लाईन चौराहा से धवारी चौराहा के बीच लाडली लक्ष्मी पथ मार्ग पर लगी मलाऊ लाइटों मे से दो लाइटें एवं तार तथा पाईप कोई चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर सभी सदस्यों को अलग अलग टास्क दिया गया । जो पुलिस द्वारा बारीकी से शहर मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए तो एक संदेही पाईप खींचते हुए दिखा जिसकी पहचान किट्टू उर्फ अनुज वर्मा के रूप मे की जाकर पकडा गया । जो अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर घटना को घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी का सामान आपस मे बांट लेना व कुछ सामान मनोज बंसकार कबाडी को बेचना बताया । पुलिस द्वारा बिना समय गंवाए नाबालिग को भी अभिरक्षा मे लिया गया तथा कबाडी मनोज वंसकार को भी पकडकर पूछताछ की गई तथा चोरी गया सामान बरामद किया गया। मामले मे धारा 411 भादवि तथा लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 2004 की धारा 3 का इजाफा किया जाकर दो आरोपियों किट्टू उर्फ अनुज वर्मा एवं मनोज वंशकार को विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है तथा बाल अपचारी को नोटिस पर रिहा किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-* 01-किट्टू उर्फ अनुज वर्मा पिता लालमन वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी जवाहर नगर सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना
02-मनोज वंशकार पिता छुन्नू वंशकार उम्र 40 वर्ष निवासी बजरहाटोला सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना
03- एक बाल अपचारी

जप्त मशरुका-दो नग काले रंग की मलाऊ लाईट, तीन नग प्लास्टिक की पाईप एवं तीस मीटर तार


रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...