मैहर मध्य प्रदेश
मैहर सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर ऐमोंगस्ट यूथ स्पिक मैके जिसकी स्थापना 1972 में डॉक्टर किरण सेठ ने की थी यह एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। जो भारतीय संस्कृति एवं संगीत के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आंदोलन के रूप में कार्य कर रही है। कार्यक्रम प्रभारी जितेश जैन ने बताया दिनांक 19 मार्च 2024 दिन मंगलवार से 23 मार्च 24 दिन शनिवार तक देश के जाने माने युवा *कथक कलाकार पंडित विशाल कृष्णा जी पौत्र पद्म विभूषण सितारा देवी जी की अनुपम प्रस्तुतिया मैहर जिले के विभिन्न विद्यालयों में *अमरपाटन तक्षशिला एकेडमी, यूनिक कॉलेज,मैहर मां शारदा मंदिर परिसर अरकंडी विद्यालय, गुरु नानक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, एकलव्य विद्यालय ऑडिटोरियम, सरला विद्या निकेतन सरला नगर, मिनी लैंड अकैडमी, ओरिजिन अकैडमी अमदरा, में संपन्न होने जा रही है। इन अनुपम एवं अद्वितीय प्रस्तुतियो में आप अपनी सहभागिता आवश्य निभाए। अनिल मिश्रा जी अमरपाटन, जयंत जैन जीतेश जैन मैहर, पवन अग्रवाल जी संजय शुक्ला जी अमदरा, ने समस्त गरिमा मय कार्यक्रम आप समस्त सम्मानित जनों की उपस्थिति में संपन्न हो का आग्रह किया। आप समस्त सुधीजन संगीत प्रेमियों से विनम्र आग्रह है की आप समस्त सम्मानित जनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment