नई दिल्ली
आईसीसी वनडे विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले के लिए टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। 10 टीमें 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे की मेजबानी में मुकाबला खेलेंगी। इसी के मद्देनजर स्कॉटलैंड ने टीम घोषित कर दी है। स्कॉटलैंड ने फरवरी में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। रिची बेरिंगटन को टीम की कमान सौंपी गई है।
स्कॉटलैंड ने टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में संन्यास ले चुके लियाम नाइलर और काइल कोएत्जर की जगह अलसादेयर इवांस और एड्रियन नील को शामिल किया गया है। इवांस को पिछले सप्ताह घोषित 2023-2024 के लिए 14 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय कंट्रैक्ट में शामिल किया गया। इवांस ने अपना पहला एकदिवसीय मैच साल 2021 में खेला था।
स्कॉटलैंड के मुख्य कोच डौग वाटसन ने कहा, “मुझे लगता है कि युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम में एक अच्छा मिश्रण है। रिची और जॉर्ज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जैक जार्विस और क्रिस मैकब्राइड जैसे युवाओं को मौका दिया गया है। जिन लोगों को हमने टीम में शामिल किया है वो जिम्बाब्वे जाने के लिए उत्साहित हैं। उन्हें पता है कि कितनी कठिन चुनौतियों को सामना करना है।
Leave a comment