शिक्षा के लिए कीचड़ से होकर स्कूल जा रहे हैं बच्चे
कंधे पर भारी भरकम बेग लिए कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंचने की जद्दोजहद करते हुए यह बच्चे ग्राम पंचायत बीजाडांडी के एक स्कूल के हैं. बारिश में स्कूल का सफर बच्चों के लिए बड़ा जोखिम भरा हो जाता है. बच्चे खराब रास्ते से जोखिम उठाकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. लेकिन अब तक किसी जनप्रतिनिधि या विभाग का ध्यान नहीं गया है. स्कूल खुलने के बाद से इस ओर किसी ने अपनी नजर नहीं डाली है.
शिक्षा के लिए माता पिता अपने नौनिहालों को स्कूल भेज रहे हैं। वहीं बच्चे इस उम्मीद से स्कूल की ओर रुख कर रहे हैं कि हमारा भविष्य स्कूल जाने से सुधरेगा। लेकिन पंचायत विभाग की लापरवाहियों से बच्चों का भविष्य अब कीचड़ में ही दौड़ लगा रहा है। यही कारण है कि शिक्षा का स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में गिरता रहता है,
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment