नारायणपुर
जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा के छात्र -छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण किया उसका मूल उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़ कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है! सीखने की प्रक्रिया में छात्रों सक्रिय भागीदारी के कारण पर्यावरण अधिगम में बच्चों को प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए उपयुक्त है! प्रधान अध्यापक श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे ने बताया कि यह छात्रों के गहन चिंतन कौशल को बढ़ाती है और विद्यार्थियों को किसी विषय के बारे में एक अलग दृष्टिकोण से सोचने का मौका देती है! कृषि के नई तकनीक के बारे में जानकारी देना बहुत जरूरी था! कई बच्चों को अपने परिवार के साथ विशिष्ट क्षेत्र भ्रमण स्थानों का मौका नहीं मिलता है! एक विद्यालय यात्रा छात्रों को नए स्थानों का अनुभव करने एवं सिखने का मौका देती है! कृषि विज्ञान केन्द्र संख्या के प्रमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दिब्येंदु दास ने विज्ञान केन्द्र का प्रयोगशाला से लेकर वहां के कार्यप्रणाली उन्नत कृषि का विस्तार से बच्चों के साथ साथ स्टाॅफ को अवगत कराया! उत्तम दीवान मौसम वैज्ञानिक ने केन्द्र में संचालित नई तकनीक के साथ बीज उत्पादन इकाई, स्वचालित मौसम केन्द्र, उद्यानिकी, नर्सरी से लेकर मछली पालन, कुक्कुट पालन, कस्टम हायरिंग केन्द्र का अवलोकन कराते विस्तार से बताया! इन्द्र कुमार ने मसरूम उत्पादन इकाई, केंचुआ खाद उत्पादन इकाई के साथ समन्वित कृषि प्रणाली के माॅडल का भी उत्साह पूर्वक भ्रमण छात्र -छात्राओं ने किया! डीएमसी भवानी शंकर रेड्डी एवं बीईओ कृष्ण कुमार गोटा ने मार्गदर्शक में व्यावसायिक शिक्षा को जिला में बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण पर्यावरण को जानने के लिए जरूरी है! इस अवसर पर उषा तिवारी, विजय लक्ष्मी गुर्जर, संगीता ठाकुर बच्चों के साथ उपस्थित रहे!
वैष्णो की रिपोर्ट
Leave a comment