जिले के ग्राम सोनपुर में ग्रामीण शासन-प्रशासन से सालों से बच्चों के खलने के लिए खेल मैदान की मांग कर रहे हैं, परंतु अब तक उनकी मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीणों ने हाईस्कूल के सामने श्रमदान कर साफ-सफाई करते हुए बच्चों के खलने के लिए मैदान बनाने का फैसला लिया। ग्रामीण कार्तिक पड़िहार, टेकेंद्र भंडारी, हेमसिंह भंडारी, अशोक गुरु, डोमन लाल भंडारी, योगेंद्र गुरु, मेहतु सेठिया ने कहा कि गांव में एक स्थाई खेल का मैदान होना चाहिए, जहां पर बच्चे खेल सकें।
गांव के बच्चे खेल के प्रति उत्साहित हैं, परंतु मैदान न होने के कारण खेल नहीं पाते हैं। ऐसा ही रहा तो गांव से धीरे-धीरे खेल विलुप्त होने लगेगा। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान कर मैदान बनाने का निर्णय लिया है। प्रशासन से मांग की है कि मैदान का जीर्णोद्धार कर ग्रामीणों का सहयोग करें व बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment