Policewala
Home Policewala सेवा समिति ने अश्वनी जैन को किया मानवता दूत की उपाधि से सम्मानित
Policewala

सेवा समिति ने अश्वनी जैन को किया मानवता दूत की उपाधि से सम्मानित

फिरोजाबाद:-

फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा पालीवाल हॉल में आयोजित एक सम्मान समारोह में समिति के अध्यक्ष गौरव बंसल, नगर के प्रमुख समाजसेवी अनिल गर्ग, सत्यवीर गुप्ता, सचिव असलम भोला एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन को अनवरत रूप से रक्तदान करने के लिए मानवता दूत की उपाधि से सम्मानित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने फिरोजाबाद समिति का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी जरूरतमंदों को पहुंचता रहा रक्त, इस भावना से रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से स्वंय को एक विशिष्ट सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों में रक्तदान के विषय में कुछ गलतफहमियां जैसे रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई होने में समय लगता है, नियमित रक्त दान करने से रोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाने के कारण उन्हें बीमारियां शीघ्र जकड़ लेती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के सम्बंध में चिकित्सा विज्ञान बताता है कि वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य एवं वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, जिसे एच आई वी, हैपैटाइटिस बी या सी जैसी बीमारी न हुई हो, वह रक्तदान कर सकता है। एक बार में जो 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है, उसकी पूर्ति शरीर में 24 घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के अन्दर हो जाती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...