धार, मध्यप्रदेश
गंधवानी — सेवा भारती जिला धार खंड आचार्य गंधवानी के मार्गदर्शन में संचालित निशुल्क कोचिंग पढ़ाने वाले नविन शिक्षक शिक्षिकाओं आचार्यओ का प्रशिक्षण हुआ
जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई.
सेवा भारती जिला सहयाेजना प्रमुख राजेश गेहलोत द्वारा आचार्य को सेवा भारती का परिचय देते हुए बताया कि सेवा भारती सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने वाला एक अखिल भारतीय संगठन है. सेवा भारती अपनी विभिन्न आयामों शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक व स्वालंबन के माध्यम से समाज के पीड़ित, वंचित, शोषित, अभावग्रस्त व कमजोर वर्ग के बीच प्रकल्पों का संचालन करती है इन प्रकल्पों का उद्देश्य अभाव ग्रस्त को सक्षम और सक्षम को सेवा देने वाला बनाना इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सेवा भारती धार विभाग मैं वर्ष 1983 से निरंतर जिले में अपने प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्यों का सुचारू रूप से संचालित करती आ रही है यह सभी प्रकल्प समाज के सहयोग से और पूर्ण मनोयोग से सेवा मैं समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किए जाते हैं
और अभावग्रस्त परिवारों के ऐसे बच्चे जो विद्यालय के अलावा शिक्षण कार्य अपने घर पर नहीं कर पाते और राशि देकर ट्यूशन नहीं जा सकते, उन बच्चों को प्रतिदिन उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार की दृष्टि से अनुभवी व सेवा भावी शिक्षको द्वारा शिक्षण दिया जाता है..
जनजाति विकास मंच के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश जी सिंगार द्वारा बताया गया की समाज में महिलाओं को विभिन्न विषयों जैसे साक्षरता, स्वालंबन, सामाजिक कुर्तियां व सामाजिक विषयों के प्रति जागरूक करने हेतु भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला..
सामाजिक विकास समिति के हरिओम जी मालवीय द्वारा आचार्य को वर्तमान युग में महिलाओं के आर्थिक उत्थान, स्वालंबन व स्वाभिमान का भाव जगाने के लिए स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बने इस भाव से सेवा भारती द्वारा अनुभव प्रशिक्षकों के निर्देश में बस्तियों में नगर में ग्रामीण में रोजगार के लिए अलग-अलग प्रकल्प जैसे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र वह सामाजिक कार्य पर सेवा भारती काम कर रही है.
इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे उपस्थित खंड प्रमुख भगवान सिंह पटेल उपखंड प्रमुख ओंकार पटेल, गोविंद पटेल , एवं आचार्य शिक्षक शिक्षिकाऔ का परिचय हुआ! कार्यक्रम का आभार भगवान सिंह पटेल ने व्यक्त किया!
रिपोर्ट अजय लछेटा
Leave a comment