जिला सीधी
विधानसभा निर्वाचन 2023
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदाता सूची के शुद्धिकरण में भी दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी Saket Malviya के निर्देशन में सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित निर्वाचन को सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह रिटर्निंग आॅफिसर तथा पीठासीन अधिकारी के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी सेक्टर अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 02 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। दिनांक 03 अगस्त से 10 अगस्त की अवधि में सेक्टर आॅफिसर की उपस्थिति में बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली का वाचन किया जाएगा। साथ ही दिनांक 05.01.2023 से आज तक निर्वाचक नामावली से निरासित किए गए मतदाताओं के संबंध में भी सत्यापन का कार्य करेंगे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदान केन्द्रों का सतत निरीक्षण करेंगे। निर्वाचन आयोग के यह प्रयास हैं कि निर्वाचक नामावली शुद्ध बने जिससे निर्वाचन प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हो।
कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र में आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मतदान केन्द्रों को यदि बदलने की स्थिति हो तो सकारण उसके विषय में अवगत करायेंगे। वल्नरेबल मतदान केन्द्रों तथा गत वर्ष कम मतदान प्रतिशत के कारणों के विषय में भी स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर आॅफिसर अपने सेक्टर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। लोगों को विष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने कहा कि निर्वाचन एक टीम वर्क है। निर्वाचन कार्य सबसे महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता का होता है अतः निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षणों को गंभीरता से ले तथा आयोग के निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को वर्ष दर वर्ष सरल बनाया जा रहा है। इन नियमों एवं निर्देशों को अच्छी तरह समझें तथा अपनी कठिनाइयों को अवश्य साझा करें।
प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्स डाॅ. पी.के. सिंह, डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी तथा डाॅ. के.बी. सिंह द्वारा सेक्टर अधिकारियों की भूमिका तथा कर्तव्यों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में ईव्हीएम का हैण्डस आॅन प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलेश शर्मा सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment