Policewala
Home Policewala सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में फहराया परचम।
Policewala

सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में फहराया परचम।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल(17वर्ग )/छतरपुर(14/19 वर्ग) में हुई संपन्न जिसमें सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल के 22 बालक/बालिकाओं ने लिया भाग जिस में 11 बच्चों को लगे मेडल ओर 3 बच्चों का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन

नर्मदापुरम जिले के इतिहास में पहली बार बनखेड़ी ब्लॉक को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 14/17/19 आयु स्तर में एक साथ 11 मेडल प्राप्त किए और यह मेडल प्राप्त करने का गौरव सिर्फ सेंट मैरीज़ कानवेंट स्कूल की छात्राओं को प्राप्त हुआ।

14 वर्ष बालिका

1 रोहिणी कुल्लू/जुगल कुल्लू 80 मीटर बड़ा दौड़ (दूसरा स्थान)
2 काव्यांशी पगारे/बालक दास पगारे 4×100 मीटर रिले (द्वितीय स्थान)
3 अनन्या ज़रारिया/रामेश्वर ज़रारिया 4×100 मीटर रिले (द्वितीय स्थान)

17 वर्ष बालिका

1 अवनी साहू/उमेश साहू 4× 400 मीटर रिले (तृतीय स्थान)
2 रुचि धाकड़/नारायण सिंह धाकड़ 4×100 मीटर रिले (तृतीय स्थान)

19 वर्ष बालिका

1 रौनक मिश्रा/रमाकांत मिश्रा 3 किलोमीटर (प्रथम स्थान)
4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री (द्वितीय स्थान)
4×400मीटर रिले (तृतीय स्थान)
2 दिव्यांशी साहू/दिनेश साहू 3 किलोमीटर पैदल चाल (तृतीय स्थान)
3 समीक्षा राजपूत/अमोल सिंह राजपूत 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री सातवां स्थान और 4×400 रिले (तृतीय स्थान)
4 दिव्यांशी पगारे/बालक दास पगारे 4×400 मी रिले (तृतीय स्थान)

इस के लिए पूरे स्कूल और सबसे ज्यादा स्कूल के प्राचार्य फादर स्टेन जेरी एंटो का सहयोग एवं मार्गदर्शन हमेशा प्राप्त हुआ जिससे बच्चे इस मुकाम तक पहुंच पाए वो हमेशा बच्चों को खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करते है

इन खिलाड़ियों को यहां तक पहुंचने में कोच प्रभात पटेल ओर खिलाड़ियों की कई सालों की मेहनत और परिश्रम है

इन सभी छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सभी सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों तथा बनखेड़ी नगर वासियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

रिपोर्ट-रवि देजवार।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड मंत्र भाष्य जाप

इंदौर मध्य प्रदेश श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं...

संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर रायपुर 20 नवंबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण...

प्रेम संबंध में बाधक पर की गई हत्या का खुलासा 2 अभियुक्त मोटरसाइकिल छुरा सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद थाना नारखी पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर के पास सड़क...