Policewala
Home Policewala सूने मकानों में घुस कर लाखों की चोरी करने वाला शातिर अंतर्राज्जीय चोर गिरोह पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्तर में ।
Policewala

सूने मकानों में घुस कर लाखों की चोरी करने वाला शातिर अंतर्राज्जीय चोर गिरोह पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्तर में ।


इंदौर मध्यप्रदेश
गिरोह के सरगना अनूप सिंह के विरुद्ध 10 से अधिक राज्यों में 70 से अधिक अपराध हे दर्ज ।

पूर्व में भी आरोपी अनूप अपने साथियों के साथ इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों से कर चुका है चोरी।
लसुडिया क्षेत्रांतर्गत स्कीम 114 में निवासरत असिस्टेंट कमिश्नर के घर से 17 फरवरी 2022 को अपने साथियों के साथ लाखों के सोने चांदी के आभूषण व नगदी चुरा कर ले गया था ।

आरोपी व उसके साथियों से 06 लाख रुपये का 100 ग्राम सोना, चांदी कीमती घड़ियों के साथ-साथ वॉकी टॉकी, सोना गलाने के उपकरण व चोरी करने में प्रयोग करने वाले हाईटेक उपकरण भी जाप्त।

अन्य मामलो में भी आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
बदमाश लग्जरी कार तथा वॉकी टॉकी लेकर कॉलोनियों में भ्रमण करके सूने मकानों में आधुनिक उपकरणों से दरवाजा काटकर वारदात को देते थे अंजाम
घटना के समय मोबाइल नहीं चलाते थे वॉकी टॉकी से कम्युनिकेशन करते थे ताकि लोगों को शक ना हो

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 17.02.2022 को संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन इंदौर श्री राजीव निगम के घर 807 जी स्कीम 114 पार्ट वन इंदौर निजी कार्य से मुंबई गए हुए थे जिनके सूने मकान में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण लेडीस जेंट्स घड़ियां व नकदी कुल कीमती 14 लाख 31 हजार के चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध क्रमांक 251 वर्ष 2022 धारा 457 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान घटनास्थल का आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर जानकारी मिलेगी 1 सिल्वर रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है कार का पीछा करते उक्त कार सीहोर शहर में प्रवेश कर आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से कार का पता नहीं किया जा सका ।
लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पाए गए गाड़ी हुलिए तथा उसके जाने के रूट के आधार पर यह निश्चित हो गया था कि बदमाश भोपाल शहर में ही कहीं निवास करते हैं लगातार कई महीनों से प्रयास जारी रखा गया तथा भोपाल में मुखबिर लगाए गए तथा एक टीम सहायक उपनिरीक्षक व2 रक्षकों की लगातार लगी रही मुखबिर द्वारा बताया गया कि चुना भट्टी कोलार थाना क्षेत्र में इस तरह की गाड़ी किसी फार्म हाउस मैं रहती है कभी-कभी बाहर निकलती है जो संदिग्ध लगती है इसी सूचना को बहुत बारीकी से जांच ते हुए उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र गुर्जर प्रधान आरक्षक नीरज तथा अन्य 4 जवानों को क्षेत्र में लगाया गया मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को एक् स्कॉर्पियो गाड़ी से निकलते हुए हिरासत में लिया गया नाम पता पूछते 1. अनूप पिता भृगु नारायण सिंह उम्र 36 साल निवासी एलआईसी 4 सेक्टर सी अरेरा कॉलोनी शाहपुरा भोपाल 2. अभिषेक पिता राजू सिंह उम्र 29 साल निवासी एच 1/329, 1100 अरेरा कॉलोनी विट्ठल मार्केट भोपाल 2. अमित पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 34 साल निवासी नगर पालिका के पास गेहूं खेड़ा कोलार रोड खजूरी भोपाल क हो ना पाया गया जिन से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा इस तरह की कई घटनाएं देश व प्रदेश के बाहर भी उनके द्वारा की जाना स्वीकार की गई विवेचना में पाया कि करीब 70 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया वह आरोपी गणों के कब्जे से चोरी गई माशूका का करीब 100 ग्राम सोना, चांदी, 10 कीमती हाथ घड़ियां , आभूषण गलाने के उपकरण ,सोना परीक्षण करने के उपकरण, संचार हेतु वॉकी टॉकी आदि जप्त किए गए हैं आरोपी गंज से बाकी मांग के बारे में पूछताछ की जा रही है विवेचना में ज्ञात हुआ कि आरोपी का काफी लग्जरी फार्म हाउस भोपाल में है जबकि आरोपी गढ़ किसी प्रकार का कोई व्यवसाय नहीं करते हैं संभावना है कि बदमाश द्वारा अनेकों वारदात से प्राप्त राष्ट्रीय का उपयोग संभवतः की लग्जरी फार्म हाउस के निर्माण में किया गया होगा

संपत्ति संबंधी अपराधों में काफी अधिक राशि जाने से मांगा को गंभीर मानते हुए की मानते पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश द्वारा सहायक उपायुक्त विजयनगर सोनाक्षी सक्सेना तथा थाना प्रभारी लसुडिया संतोष दूधी को निर्देशित किया गया था की स्पेशल टीम लगातार लगाकर रखें जिस के पालन में थाना प्रभारी द्वारा एक टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, सहा.उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. नीरज रघुवंशी, विक्रम सिंह जादौन, आरक्षक,धनराज बागेला,प्रणीत भदौरिया, नरेश चौहान, अजय प्रजापति कर्मचारियों की गठित की गई जिसके द्वारा लगातार मेहनत करते हुए सहायक उपायुक्त विजयनगर के लगातार मार्गदर्शन से बदमाशों को पकड़ने की सफलता प्राप्त की है सराहनीय भूमिका के लिए उक्त टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...